गोपालगंज के कुचायकोट में हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में अपने हड़ताल को विराम देते हुए शिक्षकों ने बुधवार को प्रखंड के बरदहा ,बेलवा, रूपछाप गांव में शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले कोरोंना वायरस के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया। इस अभियान में बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने कोरोंना जागरूकता अभियान में भाग लिया।
इस दौरान शिक्षकों द्वारा लोगों को सरकार के निर्देशानुसार देश हित में 31 मार्च तक एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रहने और कहीं से भी बाहर से आने के बाद घर में प्रवेश करने से पूर्व हाथ और पैरों को अच्छे तरीके से साबुन या डिटॉल से धोकर स्वच्छ रहने को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं ग्रामीणों के बीच साबुन, मास्क इत्यादि का भी वितरण किया गया।
शिक्षकों ने कहा कि अपने गांव में विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन को जरूर उपलब्ध कराएं।
मौके पर शिक्षक प्रदीप कुमार, प्रभु दयाल प्रसाद, शक्ति नाथ तिवारी, मुन्नना पांडेय, धनंजय यादव, राजकुमार शर्मा , मो अरशद सहित काफी संख्या में शिक्षक मौके पर उपस्थित थे।