गोपालगंज: 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल किया जागरूक
गोपालगंज: 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में रैली निकाली गई। रैली में शहर के विभिन्न सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। जागरूकता रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने, मोबाइल से बात नहीं करने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर वाहनों का परिचालन करने की अपील की।
रैली शहर के मिंज स्टेडियम से निकलकर मौनिया चौक, थाना मोड़, पुरानी चौक, घोष मोड़, आंबेडकर चौक, जंगलिया मोड़, सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए पुन: मिंज स्टेडियम में लौट गई। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर से 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत डीटीओ प्रमोद कुमार ने कई वाहनों पर ‘सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा लिखे स्टीकर को चिपकाया।
मौके पर एमवीआई कुमार विवेक, रविन्द्र कुमार, सर्वेश दुबे, आशीष, शाहिद इमाम व सज्जाद समेत अन्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पूरे दिन जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे।