गोपालगंज: क्लीनिक नही चलने की वजह से डॉक्टर बना हथियारों का तस्कर, हथियार के साथ गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान जहां एक झोलाछाप डॉक्टर को 2 अवैध हथियार और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार किया गया डॉक्टर क्लीनिक नही चलने की वजह से हथियारों का तस्कर बन गया था। यह कार्रवाई मीरगंज पुलिस ने सबेया हवाई अड्डा के समीप की है। गिरफ्तार किए गए चिकित्सक का नाम कृष्णा ठाकुर है। वह होमियोपैथी पद्धति से लोगो का इलाज करता था।
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि मीरगंज पुलिस के द्वारा सबेया हवाई अड्डा के समीप सभी वाहनो की जांच की जा रही थी। इसी जांच के दौरान बाइक पर सवार चिकित्सक कृष्णा ठाकुर की बाइक की जांच की गई। जांच के दौरान उनके पास से 2 देशी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार चिकित्सक पहले विजयीपुर में अपना क्लीनिक खोला था। फिर क्लीनिक नही चला तो वह भोरे में अपना क्लीनिक खोला। वहां भी क्लीनिक में मरीज नही आते थे। इसके बाद वह बथुआ में क्लीनिक खोल दिया। लेकिन क्लीनिक नही चलने की वजह से वह हथियार की तस्करी करने लगा। जिसे वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चिकित्सक ने हथियार तस्करी की बात स्वीकार की है।
बहरहाल पुलिस उसे पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।