गोपालगंज में सुबह नाले में मिली महिला की अज्ञात शव की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
गोपालगंज शहर के विष्णु सुगर मिल के समीप सुबह नाले से मिली महिला की अज्ञात शव की गुथी पुलिस ने आखिर कार सुलझा ली. मृत महिला की पहचान 25 वर्षीय रितु देवी के तौर पर हुई है.
बताया जाता है की सारण जिला के पाना पुर थाना क्षेत्र के राजपुर गाँव निवासी स्व0 कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव ने अपनी बेटी रितु की शादी गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के देवन पर्सा गाँव निवासी रविन्द्र प्रसाद से आज से 2 वर्ष पूर्व 15 मई 2015 को की थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अक्सर किसी न किसी बाद को लेकर विवाद होता रहता था. अंततः रितु देवी ने अपने पति का घर छोड़ दिया एवं अपने पति पर उत्पीड़न एवं दहेज़ माँगने का केस भी कर दिया. रितु देवी अपने पिता के देहंद के बाद अपने भाई चन्दन कुमार श्रीवास्तव के साथ गोपालगंज शहर के वार्ड नो-24 स्थित घर में अपने मामा राजेन्द्र प्रसाद एवं अपनी नानी के साथ रहती थी. पिछले कुछ वक़्त से रितु देवी सिलाई सिखने के लिए शहर के सिलाई ट्रेनिंग सेंटर में आती थी. पिछले 27 मार्च को जब वह घर से सिलाई ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकली तो फिर वह घर वापस लौट कर नहीं आई. हां एक फोन कॉल ज़रूरी आया था जिसमे रितु ने अपनी नानी को बताया था की उसके पति उसके लेकर वापस उसके ससुराल आ गए है और अब वह वही रहेगी. तभी अचानक आज सुबह रितु के मामा के घर के करीब एक नाले में रितु की लाश मिली.