गोपालगंज: रेफरल अस्पताल में दिव्यांगता शिविर आयोजित, शिविर में 75 दिव्यांगों ने कराया जांच
गोपालगंज में फुलवरिया के रेफरल अस्पताल परिसर में शनिवार को बुनियाद संजीवनी सेवा समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 75 दिव्यांगों ने अपना जांच कराया। जिनकों जांच करने के बाद दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रभारी डॉ राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर में सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग जन अपना जांच कराने पहूंचे। जिन्होंने अपना दिव्यांगता परीक्षण करवाया साथ ही उनके नाम का अस्पताल के तरफ से पंजीयन भी किया गया। शिविर में आंख के डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद तथा हड्डी के डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों का आंख से लेकर कान नाक पैर के अलावे अन्य शरीरों का परीक्षण किया।
अस्पताल के प्रभारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि शिविर में कुल नए 75 दिव्यांग जनों ने जांच कराया है। जिसमें 13 आंखों की तथा बाकी शरीर के अन्य अंगों का जांच करायें। कुछ दिव्यांगो को जांच के लिए गोपालगंज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिनका निबंधन हो गया है। उसका यूडीआईडी बनेगा तथा उपकरण लेने के लिए उन्हें आवेदन अलग से देना होगा। बुनियादी संजीवनी सेवा के तरफ से टीम में अरुण कुमार मिश्र मनोज कुमार फिजियोथैरेपिस्ट राकेश कुमार लेखापाल पीयूष कुमार पी ओ मौजूद रहे।
वहीं शिविर की व्यवस्था में लगे अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार के अलावे स्वास्थ्य कर्मियों में प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक सुनील कुमार सहित अनेकों ने अपना योगदान दिया।