गोपालगंज: कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर चला मेगा ड्राइव, 1.60 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य
आज पीएम मोदी का जन्मदिन है। और जन्मदिन के मौके पर बिहार में एक साथ 30 लाख लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जा रहा है। गोपालगंज में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर मेगा ड्राइव चलाया जा रहा है। यहां पर 450 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां आज दिन भर में 1 लाख 60 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सुबह से गोपालगंज में बारिश हो रही है। बारिश के बावजूद लोगों का जुनून कम नहीं हुआ है। लोग वैक्सीन लेने के लिए अपनी बारी के इंतजार कर रहे हैं। सभी वैक्सीनेशन सेंटर को बैलून से सजाया गया है। और किसी को परेशानी ना हो इसके लिए डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की अपील की जा रही है। लोगो को बारी बारी से वैक्सीन सेंटर पर आने की सलाह दी गई है। सदर प्रखंड के इनदरवा अब्दुल्ला पंचायत भवन पर भी सुबह से महिलाओं और पुरुषों की लाइन लगा हुई है। यहां पर भी सीडीपीओ के द्वारा फीता काटकर वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया गया।
थावे के सीडीपीओ सदानंद दास के मुताबिक थावे प्रखंड में कुल 7000 लोगों को वैक्सीन देने के लिए सेंटर बनाए गए हैं।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि गोपालगंज जिले में 450 केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर 1 लाख 60 हजार लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जा रहा हैं। डीएम ने लोगों से अपील की कि वे बारी-बारी से सेंटर पर पहुंचे और अपनी बारी आने पर ही वैक्सीन ले।