गोपालगंज: पोखरा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, घास काटने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
गोपालगंज के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के उग्रसेन महारानी गाँव स्थित चेवर में सिधवलिया थाने के सरेया पहार गाँव के व्यक्ति की मौत घास काटने के दौरान पोखरे के मेर पर पैर फिसलने के कारण डूबने से हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने अथक प्रयास से शव को पोखरा से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुँचे महम्मदपुर थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है की सिधवलिया थाने के सरेया पहार गाँव के 35 वर्षीय नन्दकुमार यादव अपने बहनोई महम्मदपुर थाने के महारानी उग्रसेन गाँव के बाबुनन्द यादव के घर गया था। मंगलवार के दोपहर बाद उसके बहनोई एवं नंदकुमार घास काटने के लिए चेंवर में चले गए। परंतु घास काटने के दौरान ही पोखरे के मेर पर युवक का पैर फिसल गया और वह डूब गया। बहनोई ने दोनों गांव में सूचना दिया। सुचना पर सरेया पहार एवं महारानी के दर्जनों ग्रामीणों ने महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार एवं अंचलाधिकारी बैकुंठपुर की देख रेख में शव को निकाला। मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।
वहीं सरेया पहार में शव आते ही पूरा गाँव गमगीन हो गया। सबकी निगाहें 10 वर्षीय मासूम पुत्री काजल कुमारी, 8 वर्षीय पूजा कुमारी, 6 वर्षीय शर्मिला कुमारी एवं 4 वर्षीय पुत्र अंकित को देखती रही जो अपने पिता के शव को देखकर दहाड मार कर रो रहे थे। उनके आगे अंधेरा ही अंधेरा था।
बताते चलें कि दो साल पूर्व माँ का भी साया बच्चो पर से समाप्त हो चुका था, उनकी भी मृत्यु हो चुकी है। पिता के मृत्यु के बाद सभी बच्चे अनाथ हो गए।