गोपालगंज में सड़क पार करने के क्रम में मज़दूर आया बस की चपेट में, मौके पर हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचाययकोट गांव निवासी रंजन राम की करमैनी ढाला के समीप सड़क पार करने के क्रम में बस की चपेट में आने से मौत हो गई। सडक दुर्घटना के बाद बस चालक बस को लेकर मौके पर से भागने में सफल रहा। मृतक करमैनी गांव से मजदूरी कर शाम को घर आ रहा था। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का अपने कब्ज़े में लते हुए पोस्टमार्डम कराकर परिजनों को सौप दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घटना के बारे में बताया जाता है की कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव निवासी मैनेजर राम का पुत्र 25 वर्षीय राजन राम करमैनी गांव से मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में जब वह कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर करमैनी ढाला के समीप सड़क पार कर रहा तभी तभी एक तेज़ रफ़्तार बस ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। हादसे में युवक की मौत की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे में युवक की मौत होने से कुचायकोट गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बस मालिक तथा चालक का पता लगा रही है।