गोपालगंज: कोविड वैक्सीन की किल्लत के कारण जिले में वैक्सीनेशन का काम हो रह है प्रभावित
गोपालगंज कोविड वैक्सीन की कमी से जिले में वैक्सीनेशन का काम प्रभावित होने लगा है। वैक्सीन की किल्लत के कारण जिले में पिछले एक सप्ताह में महज दो दिन ही वैक्सीनेशन का कार्य हो सका। सोमवार को लगातार दूसरे दिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से जिले में वैक्सीनेशन का काम ठप रहा। वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचे लोग निराश होकर अपने घरों को लौट गए।
जिले के कोविड वैक्सीनेशन के शुरुआत दिनों में वैक्सीन को लेकर फैली अफवाह के कारण लोग टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे थे। इस कारण वैक्सीनेशन की गति रफ्तार नहीं पकड़ सकी थी, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। इसका असर दिखा। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़़ वैक्सीनेशन केंद्रों पर उमड़ने लगी, लेकिन इसके साथ ही वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन के कार्य में बाधा उत्पन्न होने लगी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकडे ही बताते हैं कि पिछले सप्ताह वैक्सीन की कमी से पांच दिन वैक्सीनेशन का काम ठप रहा। इस दौरान दो बार में पटना से दस हजार तथा 12 हजार वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई। ये वैक्सीन जिस दिन आई उसी दिन समाप्त हो गई। वैक्सीन की कमी से लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी जिले में वैक्सीनेशन का कार्य ठप रहा। वैक्सीन लगाने पहुंचे लोग निराश होकर अपने घरों को लौट गए।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. शक्ति सिंह ने बताया कि जितनी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं, उतनी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। डिमांड पटना भेजी गई है। वैक्सीन आते ही वैक्सीनेशन काम फिर से शुरू हो जाएगा।