गोपालगंज के पंचदेवरी में कैंडिल मार्च निकाल शौचालय बनाने के लिए किया गया जागरूक
दो अक्टूबर से पहले पंचदेवरी को ओडीएफ करने के लिए अनूठे प्रयास किए जा रहे है। मंगलवार की देर शाम प्रखण्ड कार्यालय में दो सामुदायों के धर्मगुरू व लोगों ने कैंडिल जलाकर शौचालय बनवाने व पंचदेवरी को दो अक्टूबर से पहले ओडीएफ करने के लिए शपथ लिया। इस दौरान सबसे पहले हिन्दु धर्मगुरूओं ने पहले गणेश बंदना की उसके बाद मुस्लिम सामुदाय के मौलवियों ने कलाम पढ़ा। उसके बाद सभी लोगों ने कैंडिल के उपर हाथ रख कर मिशन पंचदेवरी को जितने की एक स्वर में घोषणा की।
इस मौके पर मुख्य समन्वयक संजय मिश्र संजय, थावे से आई जीविका की दीदी अनिता देवी, बबिता देवी, बीडीओ डा आनंद कुमार विभूति, सीओ उपेन्द्र तिवारी, बीसीओ अशोक कुमार, पीओ अनिल कुमार सिंह, संतोष पटेल, राजेश राय, सुनील कुमार सिंह, पंकज पाण्डेय, विशाल सिंह, अजय पाण्डेय, जनार्दन ओझा, रंजीत प्रसाद, अजय कुमार, आतम सिंह, रामप्रवेश राम, हरिनाथ प्रसाद आदि थे।