गोपालगंज उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान बस समेत अंग्रेजी शराब किया जब्त, 3 गिरफ्तार
गोपालगंज: यूपी बिहार की सीमा पर स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने राजस्थान से मुजफ्फरपुर जा रही बस से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करो में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी थाने के आतरी गांव के लक्ष्मी नारायण, मेवात जिले के ताउडू थाने के राढी गांव के रोहित व बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना के अख्तियारपुर गांव के गौरव कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
चेक पोस्ट प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सोमवार की सुबह गोरखपुर की तरफ से रॉन्ग साइड होते हुए बस निकल रही थी। जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में 36 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बस को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है।
उधर कुचायकोट थाने की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 270 बोतल शराब बरामद की है। इस मामले पुलिस ने बाइक मालिक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।