गोपालगंज

गोपालगंज के भोरे में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

गोपालगंज में भोरे थाना क्षेत्र के खाल गांव जोतिसी टोला में एक महिला की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि प्रथम दृष्टया से महिला की मौत आत्महत्या लग रही है। परंतु वही कुछ लोगों द्वारा इसमें हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। बहरहाल पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है।

मृतिका की शादी ढाई महीना पहले ही हुई थी। जिसको लेकर मायके वालों को आत्महत्या की बात गले नहीं उतर रही है। मृतिका का नाम दिव्या पांडे है। जिसकी शादी रवि शंकर पांडे से हुई थी। पति इस समय राजस्थान में है। परिजनों का कहना है कि वे वहीं पे नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। विवाहिता की मृत्यु के बाद दोनों परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!