गोपालगंज के जादोपुर से खेत में छुपा रखा देसी शराब हुवा बरामद, एक गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी से 175 बोतल देसी शराब पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही साथ पुलिस ने उसी गाँव के एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. कारोबारी ने शराब की बोतले अपने खेत में गड्ढा खोंद कर छुपा रखा था.
बताया जाता है जादोपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की उन्ही के थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गाँव में कुछ शराब कारोबारी धरल्ले से शराब बेच रहे है. मिली गुप्त सुचना के आधार पर उन्होंने जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गाँव के निवासी मोख्तार यादव के घर छापामारी करते हुए उन्होंने 75 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित देसी शराब जब्त की. थानाध्यक्ष राकेश मोहन जब मोख्तार यादव से सख्ती से पेश आए तो पता चला की कारोबारी ने शराब अपने खेत में छुपा रखा है. मोख्तार यादव के खेत में खुदाई के दौरान गड्ढे में छुपा रखा 100 देसी शराब की बोतले और बरामद हुई. सभी 175 बोतले देसी शराब को जब्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.