गोपालगंज: नेशनल हाईवे पर बनाए गए डिवाइडर को काटा गया तो की जाएगी सख्त कार्रवाई
गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एनएच-27 पर यदि कहीं भी डिवाइडर को काटा जाता है तो काटने वाले स्थानीय लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यदि कोई नाबालिक बच्चा वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके परिजनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यदि कहीं सड़क दुर्घटना होती है तो दोषी वाहन चालक का 3 महीने तक लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इसको सख्ती के साथ लागू करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिया गया है। ताकि हर हाल में सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण पाई जा सके तो वही स्कूल कॉलेज संस्थानों के सामने सड़क पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया है।