गोपालगंज के पंचदेवरी में पदाधिकारियों की देखरेख में यूरिया का किया जा रहा है वितरण
गोपालगंज: गुरूवार को पंचदेवरी में चार जगहों पर 14 सौ बोरी यूरिया का वितरण किया गया। भगवती नगर बाजार में किसान सलाहकार राजेश कुमार सिंह की देख रेख में 500 बोरी, जमुनहां में कृषि समन्वयक पंकज पाण्डेय की देख रेख 400 बोरी और छितौना में किसान सलाहकार जवाहर लाल प्रसाद की देख रेख में 500 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पिछले दिनों खाद का कालाबाजारी से किसान परेशान शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। जिसके बाद कृषि विभाग की नींद खुली। जिला कृषि विभाग ने प्रखंड कृषि प्रदाधिकारी को कैम्प लगवाकर यूरिया वितरण करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पंचदेवरी में यूरिया का वितरण सुचारू रूप शुरू हुआ। कृषि विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिला से मिले निर्देश के आलोक में यूरिया का वितरण पदाधिकारियों की देख रेख में कराया जा रहा है। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार स्वयं इसकी मॉनेटरिंग कर रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अगर कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर यूरिया की बिक्री करता है तो उसपर कानुनी प्रक्रिया के तहत प्राथमिकी जर्द कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि कोई दुकानदार महंगे दाम यूरिया देता तो दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करावें। किसी कीमत पर दुकान बख्से नहीं जाएगें। इधर निर्धारित दर पर युरियों मिलने के बाद किसानों ने खुशी जाहिर की।