गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचे डीएम, जीविका दीदियों के रसोई निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
गोपालगंज सदर अस्पताल कैंपस में जीविका दीदी की रसोई का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसका निरीक्षण करने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी पहुंचे। उनके साथ अन्य कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं सदर अस्पताल कैंपस में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए भी निर्माण कार्य चालू है। जिसका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया।
बता दे कि मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के सभी अस्पतालों में जीविका दीदियों के माध्यम से रसोई केंद्र का संचालन करने हेतु निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में गोपालगंज सदर अस्पताल में भी यह योजना जल्द ही शुरू हो जाएगी। क्योंकि पुराने कैंटीन को तोड़ दिया गया है और उसके जगह पर नया कैंटीन जो जीविका दीदी की रसोई के नाम से संचालित होगा और जीविका दीदियों द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। उसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।
जिलाधिकारी के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल भी मौजूद रहे और दोनों अधिकारियों ने ट्रामा सेंटर, ओपीडी समेत अन्य वार्डों का भी जायजा लिया और स्वास्थ्य प्रबंधक तथा अस्पताल प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए।