गोपालगंज: आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के सोहनरिया बाजार स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एक बैठक की गई। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे कि अध्यक्षता में की गई। बैठक में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए की गई। बैठक में आशा, आगनवाडी सेवीका, सहायीका, एएनएम सामिल थी।
बैठक के दौरान वीडियो ने कहां की कटेया में बनने वाली मानव श्रृंखला दोनों ही बार सफल रहा है। ठीक उसी प्रकार जल जीवन हरियाली के तहत आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनना है। इसे हर संभव सफल बनाना है। इसी दौरान स्वास्थ्य से संबंधित सी बैक फॉर्म के बारे में भी चर्चा की गई।
मौके पर सीओ अफजल हुसैन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार राय उर्फ अंकु राय, लोकायन मंच कटेया के संयोजक कौशल किशोर मिश्र, एएनएम सावीत्री गीरी, बबीता कुमारी आदि लोग उपस्थीत थे।