गोपालगंज सदर अस्पताल के पार्किंग में सो रहे युवक को नशीली पदार्थ सुंघाकर लूट लिया
गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के सहलादपुर निवासी स्वामीनाथ यादव के पुत्र उपेंद्र कुमार यादव उम्र 30 वर्ष अपने परिवार के जीवकोपार्जन के लिए कमाने गुजरात गया हुआ था . अपने परिवार को ख्याल रखते हुए अपनी कमाई से कुछ पैसे बचा कर अपने घर आने का विचार बनाया. रात्रि में गोपालगंज बस स्टैंड पहुँचने से घर जाने की कोई सुविधा नहीं मिला और देर रात हो जाने के कारण सदर अस्पताल के प्रांगण में ही अपना रात बिताने का मन बनाया जहाँ नशाखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बना लिया .
घटना के बारे में पता चला है की उपेन्द्र के साथ दो अन्य लड़के भी गुजरात से आ रहे थे जो ट्रेन में सफ़र के दौरान मिल गए थे . अपना जिला होने के नाते सभी एक ही साथ आ रहे थे . देर रात होने से रात काटने के लिए ये लोग सदर अस्पताल के पार्किंग में जगह देखकर नीचे सो गये . नींद गहरी लगने के कारण रात्रि करीबन 2:00 बजे के आसपास दो युवक ठीक उसके पास आकर सो गए और उसको नशीली पदार्थ सुंघाकर पॉकेट से मोबाइल एवं पर्स को गायब कर दिया और साथ में बैग में रखे सारे कपडे और अपने घर के लिए अन्य जरुरत के घरेलू सामान को भी अज्ञात नशा गिरोह के सक्रिय चोरों ने लूट कर भाग निकले .
रात भर बेहोशी की हालत में बेसुध वहीं जमीन पर पड़ा रहा जब सुबह में सदर अस्पताल में तैनात सैफ के जवान सुबह 6:00 बजे सदर अस्पताल के प्रांगण में टहल रहा था तो देखा कि एक युवक पार्किंग में नीचे सोया हुआ है और उसे जाकर जगाने लगा तो देखा कि उसके पास रखा बैग खाली पड़ा हुआ है. काफी जगाने के प्रयास के बाद भी जब युवक नहीं जगा . तब जवान को शक हुआ कि आखिर इसको क्या हुआ है वह तुरंत अपने सहयोगी को बुलाया और इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया .
डॉक्टरों ने युवक को जांच करने के बाद बताया की इसे नशीली पदार्थ सुंघा दिया गया है जिसके कारण से यह बेहोश पड़ा हुआ है . अस्पताल प्रशासन के द्वारा युवक के परिजनों को सूचना दिया गया. सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनो ने उसकी पहचान कर ली .