गोपालगंज के डूमरियां बांध निर्माण में 55 वर्षीय मजदूर घायल, ईलाज के दौरान हुआ मौत
गोपालगंज जिले में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गाँव के 55 वर्षीय मजदूर का डुमरिया घाट बांध के निर्माण में घायल होने से इलाज के दौरान मौत हो गया। महम्मदपुर थाना ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महम्मदपुर थाना के डुमरिया गाँव के स्व-पुनदेव माँझी के 55 वर्षीय पुत्र राजदेव माँझी बांध के निर्माण में घायल हो गया। घायल राजदेव माँझी को मोहम्मदपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टर ने हालत को गम्भीर देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर में चिकित्सको ने खून की मांग की . खून की व्यवस्था नही होने से घायल की स्थिति खराब होने लगी। गोरखपुर में खून नही मिलने से परेशान घरवाले उन्हें मोतिहारी लेकर आए। जहाँ ईलाज़ के दौरान मजदूर की मौत हो गई। मौत की खबर सुन घरवाले दहाड़ मार कर रोने लगे। देखते देखते ही यह ख़बर पूरे गाँव में आग की तरह फैल गया। ग्रामीण भी यह खबर सुनकर सन्न रह गए।