गोपालगंज सदर अस्पताल में कई दिनों से नहीं है एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन, मरीज़ परेशान
बिहार सरकार स्वास्थ व्यवस्था सुधार के लिए लाख दावे करे लेकिन गोपालगंज में इसकी हकीकत कुछ और ही है। सदर अस्पताल में कई दिनों से एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन नहीं है। जिससे दूर से आए मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। तो कई मरीजों को अस्पताल में पूरी दवा भी नहीं मिल रही है। जिससे गरीब मरीज परेशान हैं। मरीज जब सदर अस्पताल पहुंचते हैं तो अस्पताल में कोई सुविधा नहीं होने की वजह से निराश होकर वापस घर लौट जाते हैं।
बता दे की गोपालगंज सदर अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन पिछले काफी दिनों से खत्म हो गया है। इससे कुत्ता, सियार, बंदर आदि के काटने के बाद यहां पहुंचने वाले मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने दवा काउंटर पर जमकर हंगामा किया। पीड़ितों को एंटी रैबीज के लिए रोज बाहर की दुकानों से महंगी इंजेक्शन खरीदनी पड़ रही है। इंजेक्शन के लिए ऐसे मरीज बार बार आते हैं और चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। रोज लगभग दर्जनों मरीज अस्पताल का चक्कर लगा रहे है। अस्पताल प्रशासन द्वारा सूई जल्द उपलब्ध कराने की बात कहकर मरीजों को वापस भेज दिया जा रहा है। ऐसे में मरीज प्राइवेट अस्पताल या दवा दुकान से महंगी दरों पर दवा खरीदने को मजबूर हैं।
वही सदर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं है। जिसको लेकर वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जल्द ही सदर अस्पातल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध हो जाएगा।
गौरतलब है की बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गोपालगंज के प्रभारी मंत्री है। गोपालगंज के सदर अस्पताल में लोग उम्मीद लगाकर आते हैं कि बेहतर सुविधा होगी। लेकिन हकीकत यहां कुछ और ही है। यहां एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन नहीं मिलने से दूर से आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।