गोपालगंज: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जेसीआई ने की हाथ धोने के लिए व्यवस्था
गोपालगंज: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर कई सामाजिक संगठन अच्छी पहल कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जूनियर चेंबर इंटरनेशनल की गोपालगंज मिडटाउन शाख द्वारा राहगीरों, दुकानदारों व वाहन चालकों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की गयी। शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप एक बेसिन लगाकर पानी, हैंडवाश, बेसिन व सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है। जहां सुबह से लेकर देर शाम तक सभी लोगों के हाथ धोने की सुविध मुहैया करायी गयी है।
हाथ धोने की व्यवस्था देखकर कई टेम्पो, ई-रिक्शा, दुकानदारों व रिक्शा चालकों सहित अन्य राहगीरों ने वहां पहुंचकर हैंडवाश से अपना हाथ धोया। इसके साथ ही सेनेटाइजर का भी उपयोग किया। देर शाम तक सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उक्त सुविधा का लाभ उठाया। लोगों ने हाथ धुलाने में उत्सुकता भी दिखाई व जेसीआई के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया।
अध्यक्ष ने बताया कि संक्रमण होने की संभावना खत्म नहीं होने तक हाथ धुलाने की व्यवस्था जारी रहेगी। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष रजनीश कुमार दुबे, डॉ. आशीष तिवारी, राजीव सिंह, सचिव नितेश गुप्ता, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, मोहित गुप्ता, टीएन श्रीवास्तव, सीबी मैथ्यू, डॉ. भवेश व सुमन कुमार आदि मौजूद थे।