गोपालगंज में दहेज में नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को ससुराल के लोगों ने घर से निकाला
गोपालगंज में दहेज में नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की मीरा देवी को उसके ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना को लेकर पीड़ित महिला के बयान पर कुचायकोट थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचुआ जलालपुर गांव की मीरा देवी की शादी उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर सुरवनिया गांव के अनिल कुमार सोनी के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर उसे उसके ससुराल के लोगों ने करीब दो माह तक ठीक से रखा। बाद में दहेज में दो लाख रुपये नकदी की मांग के लिए उसे उसके ससुराल के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद भी मीरा देवी के मायके के लोगों ने उनकी मांग पूरी नहीं की। आखिर में उसे उसके पति, सास व ननद सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुराल से मायके आने के बाद महिला कुचायकोट थाना पहुंची तथा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।