गोपालगंज: आचार संहिता का उल्लंघन या मतदाताओं में भय फैलाने पर 5 लाख का जुर्माना
गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और सभी बूथों का निरीक्षण करने के साथ ही मतदाता सूची का मिलान भी कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। वही पुरानी मत पेटियों को साफ सफाई करते हुए रिपेयरिंग और कलर करने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ जिलाधिकारी ने कहां कि सभी बूथों की जांच की जाए ताकि वहां शौचालय पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं है कि नहीं यदि नहीं है तो उसको तत्काल लगवाई जाए। तथा बूथ स्तर पर रूट चार्ट बनाने का भी निर्देश देते हुए कम्युनिकेशन सेंटर बनाने का आदेश पारित हुआ.
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी असामाजिक तत्व मतदाताओं को धमकायेगा या उन में भय पैदा करने का प्रयास करेगा तो उन पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी तो वहीं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से बांड भरवाया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले लोगों पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।