गोपालगंज: एलएंडटी फाइनेंस कर्मी के बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ाए 2.36 लाख रूपये
गोपालगंज के भोरे में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े यूनियन बैँक में पैसे जमा कराने गये एलएंडटी फाइनेंस कर्मी के बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे 2.36 लाख रूपए उड़ा लिये। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बैंक के पास हुए इस वारदात ने बैँक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं।
बताया जाता है कि भोरे के वायरलेस मोड़ पर स्थित एलएंडटी फाइनेंस कंपनी स्थित है। जिसके कर्मी अविनाश कुमार पांडेय और सौरभ कुमार श्रीवास्तव कलेक्शन के 2.36 लाख रूपए यूनियन बैँक की शाखा में जमा कराने गये थे। पैसे बाइक की डिक्की में रखे हुए थे। जैसे ही दोनों बैंक के गेट के पास पहुंचे। इतने मे उनकी बाइक की डिक्की को तोड़ कर उसके रखे 2.36 लाख रूपए गायब कर दिये। पैसे गायब होने पर दोनों के द्वारा शोर मचाया गया। लेकिन तब तक उच्चके वहां से फरार हो गये थे। वहीं इसकी जानकारी पीड़ितों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।
वहीं मामले में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।