गोपालगंज

गोपालगंज सांसद की मेहनत लाई रंग, सबेया हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, केंद्र ने दी स्वीकृति

गोपालगंज और बिहार को केंद्र सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। हथुआ के सबेया हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत जोड़ा गया है। इसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सबेया हवाई अड्डा को डेवलप किया जाएगा। और यहां से भी बड़े शहरों के लिए उड़ान भरी जा सकेगी।
यह संभव हो पाया है गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की पहल पर।

दरअसल गोपालगंज के जदयू सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में सबेया हवाई अड्डा को डेवलप करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने जीरो आवर, क्वेश्चन ऑवर सहित कई बार इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया। जिसके बाद पीएम मोदी की अति महत्वकांक्षी उड़ान योजना के तहत जोड़ने की मंजूरी मिल गयी है। अब सबेया हवाई अड्डा को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के साथ जोड़ने की मंजूरी दे दी गई है।

जदयू सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने बताया कि सबेया हवाई अड्डा करीब 571 एकड़ में बना हुआ है। उपेक्षा की वजह से इस तरह हवाई अड्डा का कई भाग अतिक्रमण कर लिया गया है।उड़ान योजना में शामिल होने के बाद इस एरिया को अब विकसित किया गया जाएगा। सांसद ने कहा कि उन्हें नागर विमानन उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप एस पुरी ने जानकारी देते हुए इसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में जोड़ने की बात कही है।

डॉ सुमन ने कहा कि जब वे सांसद नहीं थे तब उनका सपना था कि गोपालगंज के लोग भी हवाई जहाज की यात्रा करें। और आज पीएम मोदी की वजह से उनका सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा गोपालगंज और सिवान में आता है। यहां के अधिकतर लोग खाड़ी देशों में काम करने जाते हैं। लेकिन हवाई सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सबेया एयरपोर्ट को डेवेलप होने से और उड़ान स्कीम में शामिल होने से गोपालगंज के अलावा सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और यूपी के कई जिले प्रभावित होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!