गोपालगंज: पंचदेवरी के मझवलिया पंचायत में हुई योजनाओं की जांच, जांच में पाई गई कई कमियां
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के मझवलिया पंचायत में कई योजनाओं की जांच विभागीय पदाधिकारियों ने की। जांच के दौरान कहीं नल जल खराब मिला तो कहीं आवास योजना अपूर्ण पाया गया। इसे लेकर जांच करने आए अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
जांच पदाधिकारी राजकुमार, एसएमएस सुनील सिंह आदि ने बताया की तिवारी छपरा गांव निवासी राजू पटेल की आवास जांच की गई। राशि के अनुरूप भवन निर्माण किया गया था। वही जल नल योजना के तहत रामप्रवेश पटेल, अनिरुद्ध पटेल, देवकी कुअंर के आवेदन के आधार पर जांच की गई। तो पता चला कि नल जल का पानी सप्लाई बंद है। जांच में पता चला है कि मोटर जला हुआ है। वही जल जीवन हरियाली योजना के तहत संतोष प्रसाद कि बागवानी की जांच की गई। बीज वितरण के तहत बिंदा देवी के खेत का निरीक्षण किया गया। मनरेगा के तहत बने पशु सेड रामावती देवी, शंकर पटेल की जांच की गई। जांच के दौरान कई कमियां पाई गई। जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।