गोपालगंज पुलिस ने मंदिर से चुराई गईं छह अष्टधातु मूर्तियां सिर्फ आठ घंटे के अन्दर किया बरामद
गोपालगंज पुलिस ने मंदिर से अष्टधातु मूर्ति चोरी की घटना के महज आठ घंटे के अन्दर ही जहा चोरी की गयी सभी मुर्तिओं को सकुशल बरामद कर लिया. वही इस चोर गिरोह का भी खुलासा कर लेने का दावा किया है. हलाकि मूर्ति चोर गिरोह के सभी सदस्य पुलिस की पकड से अभी भी बाहर है.
एसपी राशिद जमा के मुताबिक बीते फुलवरिया थाना के श्रीपुर ओपी के कोयलादेवा गाँव स्थित संतोषी माँ के मंदिर से भगवान की कई बेशकीमती मूर्तियाँ चोरी हो गयी थी. चोरी की घटना दर्ज होते ही हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस की टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की गयी. एसपी के मुताबिक महज आठ घंटे के अन्दर ही फुलवरिया के बंशीबतरहा गाँव के अपराधी प्रिंस सिंह के घर से चोरी की गयी सभी मुर्तिओं को बरामद कर लिया गया . प्रिंस सिंह मूर्ति चोर गिरोह का मुख्य सदस्य है. जिसके गिरोह में तीन और चोर शामिल है. सभी अपराधियो की पहचान कर ली है. गिरोह का मुख्य सरगना बाइक चोरी के आरोप में पूर्व में भी कई बार जेल जा चूका है. सभी फरार अपराधियो की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
बहरहाल एसपी ने मूर्ति बरामदगी मामले में एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद सहित शामिल सभी पुलिस कर्मिओ को सम्मानित करने की अनुशंसा करने की बात कही है.