गोपालगंज में मीरगंज के कालोपट्टी गंडक नहर के पुल के नीचे से एक अज्ञात महिला का शव बरामद
गोपालगंज में गुरुवार को दिन में उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी, जब मीरगंज के कालोपट्टी गंडक नहर के पुल के नीचे से एक महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद यह आशंका जतायी जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सुचना मीरगंज पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. और मामले की छानबीन में जुट गयी है। मृतका की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है।
बताया जा रहा है कि मीरगंज थाने के कालोपट्टी गांव के कुछ ग्रामीण गंडक नहर की तरफ अपनी मवेशी चरा रहे थे। तभी पुल के नीचे से दुर्गंध आने लगा। जब ग्रामीण पुल के पास पहुंचे तो देखा कि उसके नीचे करीब 45 वर्षीय महिला की शव पड़ा हुआ है। उसके बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और सब इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत महिला ने बैंगनी रंग का स्वेटर, लाल रंग का पैजामा और गले में काले रंग की चादर पहन रखा था। महिला के गले में चोट के निशान है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है।
बहरहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या को लेकर छानबीन कर रही है। हांलाकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।