गोपालगंज: पंचदेवरी में अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, लाखो के सम्पत्ति कि हुई चोरी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। पहले रात में चोरी होती थी अब दिन में भी शुरू हो गई है। मंगलवार को पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत कोईसा खुर्द गांव निवासी लक्ष लक्ष्मण साह के घर को चोरों ने दिन में निशाना बनाया। दिन में ही चोरों ने सवा लाख रुपए के गहने तथा 15 हजार रूपये नकदी की चोरी कर ली।
बताया जाता है कि परिजन सुबह में खाना बना खाकर घर बंद करके बथान पर चले गए थे। शाम को जब लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर पर जाने के बाद घर में रखे बक्सा का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे। जांच के बाद पता चला कि सभी गहने व खेती के लिए रखे रखे गए 15 हजार रुपये नगदी कि चोरों ने चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं।