गोपालगंज भाजपा कार्यकताओ द्वारा बूथ स्तरीय सम्पर्क अभियान किया शुरू
गोपालगंज जिले के भाजपा इकाई द्वारा आज बुधवार को पंडित दिन दयाल उपाध्याय के शताब्दी वर्ष पर बूथ स्तरीय संपर्क महाअभियान शुरू किया गया ।
भाजपा कार्यकर्त्ता ने गोपालगंज जिले के बूथ संख्या 113 व 114 से सम्पर्क अभियान शुरू किया । जिसके अंतर्गत इन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ की जानकारी जन जन को बताया । इस अभियान में हर घर भाजपा का घर का स्टीकर सभी घरो में चिपकाया गया ।
कार्यकर्त्ताओ ने बताया की आज केंद्र सरकार द्वारा कई हितकारी योजना जनता के लिए चलाये जा रहे है । परंतु जानकारी के अभाव में लोग इसका फायदा नही उठा पा रहे है । इसलिए हमने यह बीड़ा उठाया ही की हर घर को केंद्र सरकार द्वारा जारी योजना सुकन्या समृद्धि योजना ,उज्ज्वला योजना ,जन धन योजना सहित अन्य कई योजनाओ को के बारे में बताया जाये । जिससे सभी को इसका लाभ मिल सके ।
इस कार्यक्रम में दीपक कुमार ,दीपू सिंह, सानु सिंह, अभिषेक पराशर ,आदर्श पराशर ,चंद्रमोहन पाण्डेय, हिमांशु राय ,प्रकाश सिंह व नीरज देवा सहित अन्य कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे ।