शिवहर

शिवहर में ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन ने शिक्षा मंत्री एवं बोर्ड अध्यक्ष का फूंका पुतला

शिवहर: ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन ने इस साल आये इंटर के ख़राब रिजल्ट के विरोध में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का पुतला दहन शिवहर समाहरणालय मैदान में किया।उससे पहले शिवहर ट्रेनिंग स्कूल से लेकर समाहरणालय मैदान तक दोनों का अर्थी यात्रा निकाला गया।पुतला दहन में शामिल छात्र नारे लगाते हुए दुबारा कॉपी चेक करने की मांग कर रहे थे।पुतला दहन कार्यक्रम में एबीएसयू प्रदेश अध्यक्ष आर्यन चौहान भी शामिल थे।आर्यन ने कहा कि इंटर की कॉपी का मूल्यांकन निचली कक्षा के शिक्षकों के द्वारा कराया गया।जिस कारण रिजल्ट में भारी गड़बड़ हुआ है।उन्होंने मांग किया कि कॉपी की दुबारा मूल्यांकन हाई स्कूल के शिक्षकों से कराया जाये।अन्यथा वो आमरण अनशन करेंगे।आर्यन ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का शिकार आम छात्र हो रहे है अगर रिजल्ट में सुधार नही हुआ तो छात्र मजबूर होकर कलम छोड़ हथियार उठा लेंगे।जिलाध्यक्ष धीरज यादव ने कहा जी रिजल्ट पूर्वाग्रह दुर्भावना से ग्रसित है।सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने हेतु पास छात्रों को भी फेल कर दिया।वही सनी चौहान ने कहा कि शिवहर में मात्र 25 % छात्र पास हुए है।जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।वही मोनू कुमार ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का इस्तीफा मांगा।मौके पर दर्जनों छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!