शिवहर

शिवहर-सीतामढ़ी एनएच 104 पथ निर्माण के संबेदकों ने किया करोड़ों की हेराफेरी

शिवहर: जिला मुख्यालय से शिवहर – सीतामढी मुख्य पथ में निर्माणाधीन एनएच 104 के संबेदक द्वारा करोड़ों रुपये की हेराफेरी व एनएच निर्माण कार्यों में अनियमितता वरती जा रही है। जबकि इस सड़क निर्माण कार्य विभाग से आरसीएम कंपनी को मिला। वहीं आरसीएम कंपनी द्वारा 28.500 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य जो आरके बिल्डर्स ने पूरा किया, जिसकी राशि 7.5 करोड़ विभाग द्वारा आरसीएम कंपनी ने प्राप्त कर लिया। वहीं दोनों कंपनी के एग्रीमेंट के हिसाब से 15 प्रतिशत मार्जन मनी एवं मशीनरी एडवांस को काटकर 4 करोड़ 95 लाख 22 हजार 940 बनता है आैर साथ में आरके बिल्डर्स के द्वारा सड़क निर्माण में एक्स्ट्रा मिट्टी कार्य किया।जिसमें 5 करोड़ 24 लाख 6 हजार 401 रूपये होगा। वहीं इस संबंध में आरके बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रिंस गुप्ता ने 27 फरवरी को एसपी से मिल कर एक पत्र दिया। जिसमें लिखा गया कि आरसीएम कंपनी के डायरेक्टर रामबाबू आैर कोर्डिनेटर श्रीनिवास समेत अन्य लोग मेरे बेस कैम्प ढाँगर पर पहुँच कर गाली गलौज करते हुए कहा कि पूर्व से चल रहे केस को वापस लेने न तो जान से मारने की धमकी दी है।वहीं 5 जनवरी को आरके बिल्डर्स कंपनी के कर्मचारी प्रिंस गुप्ता ने शिवहर नगर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें ढाँगर कैम्प पर पहुँच कर अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैस आए आैर गाली देते हुए राजेश गुप्ता को आरसीएम कंपनी से किए गए एग्रीमेंट को बदल दे ,अन्यथा अंजाम बुरा होगा कह कर चला गया। हालाँकि आरके बिल्डर्स कंपनी के डायरेक्टर राजेश गुप्ता ने एनएच 104 विभाग को आरसीएम कंपनी के विरुद्ध हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मोबाइल से पूछे जाने पर स्थानीय सांसद रमा देवी ने बताया कि 25 फरवरी को स्वयं स्थल पर पहुँच कर पथ निर्माण कार्यों की जाँच किया तो विसंगतियां पाई गई। वहीं मानकों का पालन नहीं किया गया है। वहीं पथ निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रही है। जबकि 11 पुलो मे पांच बने है,वहीं ड्राईंग एवं डिजाइन के अनुसार काम नहीं हो रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!