मानव श्रृंखला को सफल और अपराध मुक्त जिला बनाएं पुलिस कर्मी – शिवहर एसपी
शिवहर: शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनाने को ले पुलिस प्रशासन ने भी अभियान तेज कर दिया है. थाना वार मानव श्रृखंला बनाने को ले पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. पुलिस कप्तान के निर्देश पर गांव-गांव में चौकीदारों द्वारा मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए दिन-रात ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. एसपी द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया है कि 21 जनवरी को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सडकों पर सिर्फ एंबुलेंस को छोड़कर सभी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है. सड़कों पर सिर्फ पुरुष, महिलाएं और बच्चे-बच्चियां ही मानव श्रृंखला में खड़े रह सकेंगे. सड़कों पर संबंधित थाना क्षेत्रों की गाड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए दौड़ लगाती रहेगी. सड़कों पर सभी लोग कतार में रहेंगे. उन्होंने बताया कि नक्सलवाद और अपराधी गतिविधियों पर हुए नियंत्रण के बारे में लोगों को जागरुक करने का एक बड़ा मौका है.
इस कार्यक्रम मे सभी पुलिस पदाधिकारियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बार-बार अपील की जा रही है. जितना लोग जागरुक होगे, उतना शराबबंदी अभियान का असर ग्रामीणों पर दिखेगा. ग्रामीणों को यह बताने का एसपी के द्धारा टास्क दिया गया है कि किस तरह शराबबंदी से अपराधिक गतिविधियां नियंत्रित होती जा रही है. जिससे आप कितने सुकून महसूस कर रहे हैं.