शिवहर

शिवहर के श्री राम जानकी मन्दिर से श्री राम जानकी एवं हनुमान जी की मूर्ति की हुई चोरी

शिवहर: शिवहर ब्लॉक रोड पछियारी पोखर के पास स्थित श्री राम जानकी मंदिर से रविवार देर रात श्री राम जानकी एवं हनुमान जी की मूर्ति की चोरी कर ली गई है.जब नगरवासी टहलने के दौरान मंदिर परिसर पहुचे राम जी का दर्शन करने तो मंदिर के महंत रामेश्वर दास ने मूर्ति चोरी होने की सूचना दी उसके बाद ये बात नगर में आग की तरह फैल गयी.मन्दिर के महंथ ने रात्रि की आपबीती सुनाई.उसके बाद इसकी सूचना मठ के अध्यक्ष रानी गुप्ता को दी गई.इसकी सूचना से हत-प्रत रह गई.उन्होंने बताया कि मूर्ति की स्थापना सामाजिक सहयोग तथा मंदिर परिसर के द्वारा इक्क्ठा किये गए चंदे से इस अष्ट धातु की मूर्ति की स्थापना किया गया था.मन्दिर के अध्यक्ष रानी गुप्ता ने बताई की मूर्ति की लागत 30 हजार रुपए की थी. ये काफी पुरातन काल से यहा मंदिर में पूजा होती आ रही थी इससे पहले करीब आठ वर्ष पूर्व इस मंदिर से मूर्तियां चोरी की गई थी.जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए की थी.बाद में मूर्ति क्षत विक्षत की स्थिति में पाया गया था ,इस दौरान एफआईआर हुई थी.जिसमे एक कि गिरफ्तारी भी हुई.वर्तमान में ये अष्टधातु की बनी हुई मूर्ति जो तीस हजार की थी.इस मूर्ति की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा एक मई 2015 को की गई थी.सामाजिक सहयोग के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के दौरान तीन दिवसीय भव्य पूजा अर्चना की गई थी.जिसमें जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय जिला के कार्यकर्ता पहुंचे थे.मूर्ति चोरी होने से भक्तजनों में एक तरफ रोष है कई लोगों ने बताया कि महंथ रामेश्वर दास काफी बुजुर्ग हो गए हैं को कान से बहुत कम सुनते हैं रविवार को देर शाम जींस पैंट में साइकिल पर एक युवक आकर मंदिर के चबूतरे पर बैठा था तथा लोगों द्वारा शाम को ही पूछे जाने पर बताया गया कि वह मोतीपुर का रहने वाला है देर हो जाने पर वह विश्राम करना चाह रहा था तो महंथ रामेश्वर दास ने मंदिर परिसर के अंदर ले जाकर भोजन करा कर सुलाया तथा रात में वह पेशाब करने के बहाने मंदिर के सभी मूर्तियों को हाथ साफ कर चंपत हो गया इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!