शिवहर

क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान रणक्षेत्र में तब्दील हुआ नवाब हाई स्कूल, शांति व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात

शिवहर- स्वर्गीय अरविंद झा शिक्षक स्मृति दिवस पर आयोजित स्थानीय नवाब हाई स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल फैसला आपसी विवाद के कारण बिना फैसला के ही स्थगित हो गया.

आपको बताते चले कि फाइनल मैच तरियानी टाइगरर्स एवं नगर स्टार्स के बीच खेला जा रहा था पहली पारी में नगर स्टार्स की टीम 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गए थे.वही दूसरे पाली का खेल रोमांचक दौड़ में था तरियानी टीम ने 6 ओभर में 30 रन 3 विकेट पर खेल रहे है इसी बीच मे एक खिलाड़ी को एमपायर द्वारा गलत आउट करार देने पर शिवहर की टीम की ओर से विरोध करने लगा तथा फील्ड में ही तरियानी टाइगर स्टार्स के खिलाडी से ऊपर मारपीट करने लगा ओर देखते देखते नवाब हाई स्कूल कुछ मिनटों के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.वही कुछ खिलाड़ियों ने स्कूल के मेन गेट भी बंद कर दिया और जम्मकर मारपीट करने लगे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि शिवहर के खिलाड़ियों ने तरियानी टीम के खिलाड़ियों को अपशब्द कह कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है.जबकि तरियानी टीम के कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि निर्मल कुमार,,ऋतु राज सिंह,मुकेश कुमार व अंकित कुमार को गंभीर चोटें आई है जिसका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है.

मैच में हुई मारपीट तकरीबन आधा घंटा स्थानीय नवाब हाई स्कूल रणक्षेत्र में तब्दील रहा DM राजकुमार के पहुंचने पर भी स्थिति संभल नहीं पा रही थी तो डीएम ने स्वय माइक पकड़कर क्रिकेट खिलाड़ियों एवं उपस्थित दर्शकों को समझाया बुझाया गया तथा पुनः तरियानी के खिलाड़ियों को खेलने के लिए आग्रह किया.तब तक तरियानी की पूरी टीम क्रिकेट मैदान छोड़कर चले गए इधर डीएम राजकुमार के द्वारा आग्रह करने पर तरियानी कप्तान मंच पर आए तथा बताया कि शिवहर के क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ कुमार एवं अन्य जो लाल शर्ट पहने हुए था उन्हीं ने मारपीट शुरु कर दिया है जिससे तरियानी टीम के दो लडके घायल हो गये है.डीएम के कहने पर तरियानी की कप्तान ने बताया है कि किसी अगले दिन डीएम एवं एसपी की उपस्थिति में क्रिकेट खेलूंगा.ओर डीएम ने कहा कि अगली तारीख की घोषणा जल्द ही कि जाएगी और जगह तरियानी टीम खुद चुनेगे.इसके बाद स्वर्गीय अरविंद झा क्रिकेट टूर्नामेंट किसी फैसले के बिना ही समाप्त हो गया है

डीएम राजकुमार ने क्रिकेट आयोजक को निर्देश दिया है कि दोनों दोषी क्रिकेट खिलाड़ियों व आयोजक मंडल पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.कई क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि क्रिकेट के इस खेल भावना में मारपीट नहीं होनी चाहिए थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!