शिवहर

शिवहर सदर अस्पताल से सेवानिवृत होने पर सिविल सर्जन ने कुरान भेट किया गया डॉ0 नसीमा हसन को

शिवहर: सदर अस्पताल शिवहर में सिविल सर्जन डॉक्टर विशंभर ठाकुर की अध्यक्षता में सेवा निर्वित महिला चिकित्सक नसीमा हसन के विदाई समारोह आयोजित की गई जिसमे सदर उपाधीक्षक डॉक्टर मेहंदी हसन उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मीना शर्मा डॉक्टर युगल किशोर प्रसाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर केएन प्रसाद सहित जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक अस्पताल कर्मी मौजूद थे ।

समाजसेवी विजय विकास ने डॉक्टर नसीमा हसन के किए गए कार्यो का उल्लेख विस्तार पूर्वक किया तथा तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया है

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर युगल किशोर प्रसाद ने किया दरभंगा मेडिकल कॉलेज में MBBS की डिग्री प्राप्त कर डॉक्टर नसीमा हसन ने 1979 में सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखण्ड के माहपुर निवासी डॉ0मेहदीं हसन से शादी रचाई तथा हुसैनगंज अस्पताल से चिकित्सा पदाधिकारी बनकर जिला शिवहर में वर्ष 1990 में योगदान दिया था बीच मे भभुआ तबादला हुआ फिर शिवहर।

गौरतलब हो की शिवहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के रूप में श्रीमती हसन ने सेवा दी थी डॉक्टर नसीमा हसन जिला शिवहर के डुमरी प्रखण्ड के नया गांव निवासी पिता शमसुल हक के घर जन्मे मुजफ्फरपुर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। सिविल सर्जन डॉक्टर ठाकुर ने बताया है कि श्रीमती हसन अपने सेवाकाल में समय के प्रतिबंध अधिकारी थी उन्होंने कुरान भेंट करते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की है. सिविल सर्जन डॉक्टर ठाकुर ने बताया कि चिकित्सक कभी सेवा निवृत नहीं होते हैं वह जीवन पर्यंत चिकित्सा के क्षेत्र में सदैव कार्य करते हैं

डॉक्टर मेहंदी हसन सदर उपाधीक्षक ने बताया है कि जीवन संगिनी के रूप में सफल साथी मिला है उन्होने घर और चिकित्सा क्षेत्र में काफी योगदान अनुकरनिय रहा है जो यादगार रहेगा जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों ने डॉक्टर नसीमा हसन को मृदुभाषी समर्पित कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी बताया तथा सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर उनसे समय परामर्श भी लेते रहेंगे

कार्यालय के लेखा सहायक मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि डॉक्टर नसीमा हसन के कारण ही गर्मी ज्यादा खुश रहते हैं तथा समय पर उनके दिए हुए कार्यों को निष्पादन करते रहते हैं उन्होंने सभी कर्मियों से उनके दिए गए निर्देश का अनुकरण करने का अनुरोध किया है

विदाई समारोह में डॉक्टर नसीमा हसन ने कहा है कि मैं सदैव भी अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रही हूं तथा जीवन में गरीब और दुखियों की सेवा करती रहूंगी
आयोजित विदाई समारोह में डॉक्टर अरुण कुमार डॉक्टर संतोष कुमार वर्मा डॉक्टर सुरेश राम डॉक्टर टीपी सिंह डॉक्टर अंजना वर्मा डॉक्टर आरके सिंह डॉक्टर अनीश कुमार सहित कई चिकित्सकों ने डॉक्टर नसीमा हसन के मृदुभाषी कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित पदाधिकारी बताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!