शिवहर

शिवहर वाशियो में ख़ुशी की लहर,चलने लगी सरकारी बस

शिवहर: शिवहर में देर से ही सही आखिरकार शिवहर जिला को 23 साल बाद सरकारी बस की सेवा नसीब हुआ है स्थानीय संगठनों और शिवहर में संचालित तमाम मंच और जिला पदाधिकारी राजकुमार का प्रयास रंग लाया जिलाधिकारी राजकुमार ने वर्ष 2017 में नया वर्ष का तोहफा के रूप में सरकारी बस का परिचालन करवाकर अपने वादा को पूरा किया है

जिला पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि शिवहर की जनता को सरकारी बस मिल गयी बहुत दिन से सरकारी बस की मांग थी और आज से जनता बस की लाभ उठाये और उन्होंने बताया कि दो प्राइवेट बस के लिए RTA मुज़्ज़फरपुर को भेजा गया है जो असोगी से पटना के लिए वो भी फ़रवरी से चालू हो जायेगा

उक्त सरकारी बस में वीडियो के साथ साथ cctv कैमरा युक्त बस में उपलब्ध है मंगलवार को शाम 5:00 बजे शिवहर से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ हुई

मंगलवार को मात्र दो बस मुजफ्फरपुर के लिए शिवहर जीरोमाइल चौक से खुली है बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि बुधवार से समय सीमा नए रुप से बनेगी जो बस मुजफ्फरपुर आया जाया करेगी गौरव तलब हो कि सरकारी बस का किराया शिवहर से मुजफ्फरपुर मात्र 37/ रुपया ही है जबकि प्राइवेट बस का किराया 60/ रूपया है

सरकारी पोस्ट के परिचालन से आम यात्रीगण सहित जिले के कई संगठनों ने डीएम राजकुमार का आभार प्रकट किया है वही जिले में खुशी का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!