गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण न होने के खिलाफ कल शिवहर बाजार रहेगा बंद
शिवहर: शिवहर के युवा, बुद्धिजीवी , समाजसेवी , व्यावसायिक तथा जिले के समाजिक संगठनो का संयुक्त बैठक स्थानिय बाजार परिसर मे हुआ | जिसमे NH 104 के अन्तर्गत शिवहर शहर के बीच बीच बन रहे पीसीसी सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए | वक्ताओं ने कहा की जो पीपीसी सड़क के बने एक महिना भी नही हुआ और सड़क टूट रहा है, ये एक चिन्ता का विषय हैं,इसपर ध्यान देने की जरूरत हैं |वक्ताओं न कहा सड़क को गुणवत्ता पूर्ण नही बनाया जा रहा हैं |यही कारण है की सड़क टूट रहा हैं | कहा की एक तो सड़क और नाली काफी ऊँचा जिससे गली का पानी किसी भी किमत पर पीसीसी सड़क के किनारे मुख्य नाली में नही जा सकता है जिससे बरसात भर गली मे पानी भरा रहेगा इसको लेकर शिवहर की जनता मे काफी आक्रोश हैं | वही दुसरी ओर सड़क निर्माण का कार्य की गति धीमी होने से शहर हमेशा जाम की चपेट मे रहता है और दिन भर शहर मे जाम लगा रहता हैं | इन सब समस्याओं को लेकर शिवहर की जनता मे काफी आक्रोश हैं | बैठक मे तय किया गया इस सब मांगो को लेकर कल सुबह से दिन के 1 बजे तक शिवहर शहर के सभी दुकानदार अपना दुकान बंद रख कर विरोध जताएंगे | आंदोलनकारिंयों की मुख्य मांग है पीसीसी सड़क की गुणवत्ता की जाँच की जाए |वक्ताओं ने कहा की ये साकेंतिक आंदोलन है अगर सड़क की गुणवत्ता की जाँच नही की गई तो आंदोलन और तेज होगा |
बैठक मे आदित्य कानू,हसरत अली,सद्दाम हुसैन,विक्की गुप्ता,आदित्य कुमार,दीपक पटेल,आशिक चन्द्रवंसी,विजय कुमार,संजय कुमार,मनिभूषण कुमार विक्की,राम कुमार,वसीम अकरम,मुकुन्द प्रकाश मिश्र अरविन्द कुमार,धन्नजय कुमार,केशव बर्नवाल,सोमनाथ,रमेश्वर राम,महेश कुमार,उमेश बैठा,मृत्यजय सिंह,विकास शाही,हीरा राम,बद्री महतो इत्यादी उपस्थित थे |