शिवहर

शिवहर में विभिन्न मांगों को लेकर भाजपाइयों का एक दिवसीय धरना

शिवहर: भारतीय जनता पार्टी शिवहर के द्वारा जिले के ज्वलन्त मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पाण्ड्य की अध्यक्षता में जिला के कृषि मैदान में किया गया जिसमें जिला प्रभारी डॉ मिथलेश कुमार भी उपस्थित रहे.ओर विभिन्न मांगों पर चर्चा की शिवहर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (जो 2009 में शुरू होकर 2011 में पुरा होना था) के अंतर्गत रुके 12 सड़को का निर्माण यथा शीघ्र पूरा किया जाए,जिले में शुरू किये गए केंद्र प्रायोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंर्तगत विधुतीकरण में हो रहे अनिमियता की जांच कराकर सही ढंग से काम करवाया जाए ताकि सही सही लाभ आम जनतक पहुच सके,शिवहर जिले के जनता की चिर लंबित मांग जिले में स्नातक स्तर की पढ़ाई इसी सत्र से कराने की सुनिश्चित करे,नगर में रोज रोज लग रहे जाम ओर जलजमाव से निजात दिलाये,प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा के द्वारा कराई जा रही कार्यो में अनियमितता की यथा शीघ्र जांच कराई जाए जैसे मिट्टी भराई,पशुपालकों के लिए बनाये जा रहे नाद इत्यादि.

धरना को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में समस्यायो सुरसा की तरह मुँह फैलाये हुए है उसके निदान के लिए सरकार अथवा जिलाप्रशाशन के द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाई जा रही है वही अधिकारी वर्ग आम जनता की उपेक्षा करते हुए लूट खसोट में मशगूल है.अगर जनता अपना दुखड़ा लेकर जाता है तो पहले उसे सौदे वाजी शुरू होती और नही देने पर उसे इतना परेशान किया जाता है कि थक हार कर वह बैठ जाता है.धरना को भाजपा के युवा जिलाध्यक्षक धीरज सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया.

इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,जिला महामंत्री राम कृपाल शर्मा,अनिल सिंह,नितेश भरद्वाज,युगल किशोर झा,राजेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह,मडल अध्यक्ष शिवलाल सिंह,धर्मेन्द्र पाण्ड्य,राम बहादुर गुप्ता,जय प्रकाश गुप्ता,सुनील सिंह राणा,सुधाकर मिश्रा,रविशंकर सिंह,राजेश कुमार,सुनील कुमार,सुधाकर मिश्रा,पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार,मुजूबुर रहमान,कामेस्वर मण्डल,गगनदेव कुशवाहा,राज किशोर पासवान,मायानंद झा,राजेश गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!