गोपालगंज के भोरे में यूपी पुलिस ने ठगी कांड के आरोपी के गिरफ़्तारी के लिए की छापेमारी
ठगी कांड के आरोपी की गिरफ़्तारी को ले यूपी के बलिया जिले की पुलिस ने बुधबार को भोरे में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान पता चला कि जिस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी, उसका पता ही फर्जी था. ऐसे में छापेमारी करने आयी यूपी पुलिस को बैरंग ही वापस लौट जाना पड़ा.
बताया जाता है कि यूपी के बलिया जिले के सुखपुरा थाना के गणोश प्रसाद को विदेश जाना था. इसके लिए उसने बलिया के ही एक ट्रेवल एजेंसी से संपर्क किया . संपर्क करने के बाद उसे एजेंसी में मौजूद भोरे थाना क्षेत्र के खरपकवां गांव निवासी श्री नारायण प्रसाद के पुत्र कन्हैया प्रसाद ने उसे अपना खाता नंबर देते हुए 26 हजार रूपए डालने की बात कही थी. जिसके बाद गणोश ने उसके खाते में 26 हजार रूपए डाल दिये थे. काफी समय तक इंतजार के बाद भी जब उसका वीजा नहीं आया, तब वह ट्रेवल एजेंसी के पास पहुंचा तो पता चला कि एजेंसी बंद हो चुकी है. इसके बाद उसने सुखपुरा थाने में कांड संख्या 455/16 दर्ज करा दी. जिसमें भोरे थाना क्षेत्र के खरपकवां गांव के कन्हैया प्रसाद को अभियुक्त बनाया. मामले की जांच कर रहे सुखपुरा थाने के एसआइ ए० के० यादव बुधवार को पुलिस बल के साथ भोरे पहुंचे. जहां भोरे पुलिस के सहयोग से खरपकवां गांव में छापेमारी की. गांव में जाने पर पता चला कि कन्हैया नाम को कोई आदमी खरपकवां में निवास नहीं करता है. जिसके कारण यूपी पुलिस को बैरन ही वापस लौट जाना पड़ा.