गोपालगंज के विजयपुर में ताड़ी के पेड़ पर से ताड़ी उतारने के क्रम में पेड़ से गिरा, हुई मौत
गोपालगंज जिला के विजयपुर थाना क्षेत्र में ताड़ी के पेड़ पर से ताड़ी उतारने के क्रम में पैर फ़िसल जाने से एक पासी की मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार जिला के विजयपुर थाना क्षेत्र के घाटबन्धौरा पंचायत के मधवांटोला गांव निवासी अदालत भर का 36 वर्षीय पुत्र दीनालाल भर पासी अपने गांव एक ताड़ के पेड़ पर ताड़ी उतारने चढ़ रहा था कि अचानक उसका पैर फ़िसल गया और निचे गिर पड़ा. गिरते ही पासी बुरी तरह से घायल हो गया. परिजनों ने घायल को विजयपुर अस्पताल भर्ती करवाया जहाँ चिकित्सको ने स्थिति को देखते हुए देवरिया रेफर कर दिया. नाजुक स्थिति देख देवरिया के डाक्टरों ने दीनालाल भर पासी को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. घायल दीनालाल भर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर जा ही रहा था कि बीच रास्ते मेंगौरी बाजार के पास दम तोड़ दिया. मृतक दीनालाल परिवार मे एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था जिसके मरने से परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है. घर मे पत्नी इशरावती देवी तथा दो लङके और चार लङकिया हैं. मृतक के परिवार की आथिंक स्थिति काफी दयनीय है.