गोपालगंज में छूटे हुए पटाखे को दोबारा छोड़ने के चक्कर में तीन बच्चे बुरी तरह झुलसे
गोपालगंज में छूटे हुए पटाखे को दोबारा छोड़ने के चक्कर में तीन बच्चे जहा बुरी तरह झुलस गए. वही गंभीर रूप से झुलसे दो बच्चो को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहा अभी भी एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना आज रविवार की थावे के बेदुटोला गाव की है. घायल दोनों बच्चो का नाम 08 वर्षीय विवेक कुमार और 07 वर्षीय बबलू कुमार है. दोनों भाई आपस में भाई है. दोनों के पिता का नाम श्रीभगवान राम है. श्रीभगवान राम थावे बेदुटोला के रहने वाले है.
जानकारी के मुताबिक थावे के बेदुटोला गाव में बीते 26 अप्रैल को बारात आया हुआ था. इसी बारात में जमकर आतिशबाजी भी हुई थी. इसी आतिशबाजी के दौरान कुछ पटाखे बिना छूटे ही बच गए थे. जिन्हें कूड़े के ढेर में फेक दिया गया था. पीड़ित बच्चो के पिता श्रीभगवान राम के मुताबिक आज बच्चे इसी कूड़े के ढेर में पड़े हुए पटाखे को दोबारा छोड़ने की कोशिश कर रहे थे. तभी अनार के अचानक फूटने से दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए. जबकि एक बच्चा मामूली रूप से झुलसा हुआ है. जिसे प्राइमरी इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया था.
गंभीर रूप से झुलसे दोनों बच्चो का चेहरा पूरी तरह जल गया है. हलाकि एक बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.