गोपालगंज: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के प्रचार के लिए नेताओं ने झोंकी ताकत
गोपालगंज: आगामी 31 मार्च को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को पंचदेवरी प्रखंड के क्षेत्र विद्यालयों में भाजपा समर्थित उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में पटना से चलकर बिहार प्रदेश माध्यमिक कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक राज किशोर प्रसाद उर्फ साधु तथा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक धर्मेन्द्र कुमार व शिक्षक नेता सुरेंद्र तिवारी सहित अन्य कई नेताओं ने उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
पंचदेवरी क्षेत्र दौरा के दौरान नेताओं ने स्थानीय प्रखंड के राम नंदलाल बालिका उच्च विद्यालय गहनी चकिया , मध्य विद्यालय गहनी चकिया , जमुनहा , पंचदेवरी भोरे बगही सहित जिले के तमाम क्षेत्रों में तूफानी दौरा कर उनके पक्ष में समर्थन की अपील की । राजकिशोर सिंह उर्फ साधु ने कहा कि महा चंद्रबाबू खुद एक शिक्षक है और वही शिक्षित समाज के सच्चे हितैषी हैं , इसलिए आप लोग उनका समर्थन करें । मौके पर रामनंदन लाल बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रत्नेश श्रीवास्तव , शिक्षक विनय मिश्र , परमात्मा सिंह , रहमान जी , सुनील शर्मा , संजय पांडे स्नेह लता देवी सहित तमाम लोग मौजूद थे।