गोपालगंज: पुलिस ने 2087 पीस देशी/विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, दो हुए फरार
गोपालगंज कटेया थाने की पुलिस ने दुबे पचमवा गांव के समीप वाहन जांच के दौरान एक एक ब्रेजा कार एवं एक बाइक से बोरे में छुपा के लाई जा रही 2087 पीस देशी/विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि 2 पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी हरेराम कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के क्रम में थाना क्षेत्र के दुबे पचमवा गांव के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक ब्रेजा कार आती दिखाई दी।बल के द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार का चालक कुछ दूरी पर कार छोड़ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।तभी एक बाइक पर सवार दो लोग बीच में बोरा रखें आते दिखाई दिए। पुलिस को देख पीछे बैठा व्यक्ति बोरा छोड़कर फरार हो गया। जबकि बाइक चालक को पुलिस ने बोरा सहित घेरा में लिया।जब ब्रेजा कार की तलाशी ली गई तो 180 एमएल के 2027 पीस कुल मात्रा 364.86 लीटर विदेशी एवं बोरे की तलाशी ली गई तो दो सौ एमएल के 60 पीस कुल मात्रा 12 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद शराब व कार एवं बाइक को जप्त करने के साथ ही घेरा में लिए गए तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई और फरार हुए दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
वही गिरफ्तार शराब तस्कर धनौती वार्ड 12 निवासी दीपू भगत बताया जाता है।