गोपालगंज विजयीपुर में मिशन परिवार विकास को लेकर आशा दीदीओं की हुई एक दिवसीय प्रशिक्षण
गोपालगंज विजयीपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिशन परिवार विकास को ले मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधक की देखरेख में आशाकर्मियों एवं आशा फैसिलेटरर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षकों ने आशाकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज का प्रशिक्षण जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर किया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश दुबे ने आशाकर्मियों को कहा कि मिशन परिवार विकास में योग्य दंपति को परिवार नियोजन की भिन्न-भिन्न निधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देनी है। उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला नसबंदी, बंध्याकरण, आई.यू.सी.डी,अंतर, माला एन, कंडोम आदि के संबंध में जागरूकता हेतु घर-घर माताओं को जाकर समझाना है। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश दुबे के साथ भारी संख्या में आशाकर्मियों ने भाग लिया।