गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज का छात्र मोहम्मद शारिक इंटर आर्ट्स बिहार टॉप 5 में हुए शामिल
गोपालगंज के 14 वर्षीय मोहम्मद शारिक ने भी इंटर आर्ट्स में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। मोहम्मद शारिक को कुल 93 फीसदी अंक मिले हैं। उसे 465 अंक मिले है। बिहार में इंटर आर्ट्स में उसका 5वां रैंक है।
बता दे कि शारीक गोपालगंज शहर के वीएम इंटर कॉलेज का छात्र है। आज बिहार इंटर का रिजल्ट जैसे ही घोषित हुआ। मोहम्मद शारिक भी अपने रिजल्ट के घोषित होते ही वीएम स्कूल पहुंचा। जहा उसके क्लास के कुछ छात्र और शिक्षक पहले से मौजूद थे। सभी ने एक दुसरे को मिठाई बांटकर इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोहमद शारिक को मिठाई खिलाई।
मोहमद शरिक ने कहा कि उसने अपनी पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन के साथ की थी। उसके घर वालो और शिक्षकों के साथ उसकी बहन ने उसके पढ़ाई में बहुत योगदान दिया था। वह अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंचा है। शारिक ने कहा की वह अपने क्लास के सभी साथियों को हमेशा बताता था को सिर्फ लगन और कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है। वह यूपीएससी क्रैक करना चाहता है। शारिक ने कहा की स्कूल के शिक्षकों ने उसे हमेशा सपोर्ट किया है। जिसको वजह से वह 5वां रैंक हासिल कर सका है।