गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग ने डीसीएम ट्रक समेत 193 कार्टन शराब किया जब्त
गोपालगंजल: उत्तर-प्रदेश व बिहार की सीमा पर स्थित कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शनिवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने एक डीसीएम ट्रक के बीच में छुपाकर रखी गई 193 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाने के सैदपुर गांव के मो. अमान खान का पुत्र शहनवाज बताया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए कुचायकोट थाने की पुलिस को शराब व तस्कर को सौंप दिया है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात चेक पोस्ट प्रभारी प्रकाशचन्द्र के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान शक के आधार पर एक डीसीएम ट्रक को रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो विदेशी शराब मिली। इसके बाद चालक से पूछताछ की गई तो उसे शराब तस्करी करने का जुर्म कबूल कर लिया। मामले में बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज पर काम करने के लिए कुचायकोट थाने की पुलिस के हवाले मामले को कर दिया गया। मामले में कुचायकोट थाने की पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।