गोपालगंज में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई, भारी मात्रा में शराब किया जब्त, 7 धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज में कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने अब तक की सबसे बड़ी करवाई शराब माफियाओं के खिलाफ की है। सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है इस अभियान के तहत विदेशी शराब से भरे एक कंटेनर ट्रक, एक डस्टर कार व एक बाइक सहित सात शराब धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। ट्रक कनटेनर से गिरफ्तार शराब के अबैध कारोबारियो मे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की नौर थाना क्षेत्र के गंधेली गांव के राजेश कुमार, हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर थाना के बड़ी गांव के संजीव कुमार व बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना के भौरा गांव के सिंटू कुमार शामिल हैं।
उत्पाद विभाग की टीम की पूछताछ में सिंटू कुमार ने बताया कि वह शराब की खेप सहरसा में संजय को उपलब्ध कराने के लिए लेकर आ रहा था। बाइक से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ला रहे शराब तस्करों में नगर थाना के गायत्री मंदिर वार्ड संख्या 20 के विकास कुमार व नगर थाना के थाना रोड वार्ड संख्या 16 के विवेक कुमार शामिल है। वही कार से शराब लेकर बिहार में आ रहे हरियाणा के रोहतक जिले के अरवल स्टेट थाने के गौडी बोहर गांव के नवीन कुमार व हरियाणा के ही झज्जर जिले के बहादुरगढ़ थाने की छारा गांव के योगेश शर्मा शामिल हैं।
उत्पाद विभाग की टीम ने कार से 65 कार्टून तथा कंटेनर ट्रक से 47 व बाइक से 13 कार्टन शराब बरामद की है। तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।