गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर इंट्री में देरी होने से कई किलोमीटर तक लगी गाड़ियों की लंबी कतारें
गोपालगंज: नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद बलथरी चेकपोस्ट के शुरू हुआ जाम आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के अंदर दो किलोमीटर तक पहुंच गया। इस जाम में कई सौ गाड़ियां फंसी हुई है। स्थिति यह है कि इस जाम के चलते तमाम छोटी गाड़ियों और यात्री वाहनों को भी आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तमाम छोटे वाहन और एंबुलेंस तो गांव के अंदरूनी रास्तों से होकर निकलने के लिए मजबूर है। हालांकि नया नियम शुरू होने के 48 घंटे बाद भी बलथरी चेक पोस्ट पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है। मात्र दो ऑपरेटरों के भरोसे ही सोमवार को भी शुल्क जमा करने और रसीद काटने का काम किया गया। इसके चलते तमाम वाहन जिसमें कच्चे माल लदे हुए हैं जाम में फंसे हुए हैं।
विदित हो कि 1 तारीख की रात्रि 12 बजे से नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो गया। जिसमें जुर्माने की राशि 10 गुना तक बढ़ा दी गई। जुर्माने की राशि से बचने के लिए तमाम वाहन आवश्यक शुल्क चेकपोस्ट पर जमा करने के बाद ही आगे बढ़ रहे हैं। चेक पोस्ट की आमदनी तो इन दिनों में काफी बड़ी है पर वाहनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। व्यवसायिक गाड़ियों के जाम के चलते तमाम छोटी निजी गाड़ियां और यात्री गाड़ियां भी जाम में फस जा रही है। तमाम प्रयास के बाद भी वाहनों का जाम सोमवार की शाम तक उत्तर प्रदेश के टोल प्लाजा तक पहुंच गया।
चालकों का कहना था कि बड़ी संख्या में वाहनों के चालक शुल्क जमा करना चाहते है। पर चेक पोस्ट पर मात्र दो ही ऑपरेटर होने के चलते ट्रक ड्राइवरों की लंबी लाइन लगी हुई है। नतीजा यह है कि तमाम वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं।
मौके पर मौजूद पदाधिकारियों का कहना है कि समस्या से वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और जैसे ही वहां से निर्देश प्राप्त होगा कार्रवाई की जाएगी। वैसे जो ऑपरेटर मौजूद हैं उनसे चौबीसों घंटे शुल्क जमा करने और रसीद काटने की प्रक्रिया जारी है।