गोपालगंज के दिघवा दुबौली स्थित अतिथिगृह है या जीव जंतुओं का जंगल ?
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली मे बने इस सरकारी अतिथिगृह मे प्रतिवर्ष दर्जनों सरकारी, राजनीतिक, वैवाहिक कार्यक्रम होते थे। परन्तु यह अतिथि गृह शोभा की वस्तु भी नही रहा।
गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा हालहि मे मोटी रकम खर्च कर इस अतिथिगृह का सौंदर्यीकरण किया गया। गेट ग्रील लगाये गये, रंगरोदन हुआ पर यह सब निर्रथक बन गया। सांप बिच्छुओ का यह अतिथिगृह बन गया है। इसमे कोई भी मानव अतिथि घुसने की हिम्मत नही कर सकता। इस अतिथिगृह मे किसी भी प्रकार का विवाहीक कार्यक्रम या कोई भी फंगसन होता है तो इस अतिथिगृह मे पैसा देकर ही होता है लेकिन आज कल यह सांप, बिछुओं का वास हो चुका है। इस अतिथिगृह मे चारो तरफ से जंगल भड़ा हुआ है और तो और कचड़ा भी भड़ा हुआ है।
इल अतिथिगृह मे साल मे लगभग एक लाख सलाना आय का इस भवन द्वारा बचत है। लेकिन यह पिछले चार माह से सांप विच्छुओ का बसेरा बन गया है। यहां तक की यह अतिथिगृह का दरवाजा भी नही खुलता है। अगर यह अतिथिगृह खुला रहता तो गरीब लोगो को मदद मीलता। लेकिन यह अतिथिगृह अब बस सांप बिच्छु का बसेरा ही बन कर रह गया है।
आखिर इस अतिथिगृह जंगलगृह बना देने के लिए कौन जिम्मेदार है?